Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowमहाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए मिला एक माह का अतिरिक्त समय

महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए मिला एक माह का अतिरिक्त समय


लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में 30 लोगों की मौत के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की समय सीमा एक माह बढ़ा दी गई है। बता दें कि हादसे के बाद राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था, जिसमें सेवानिवृत्त आईपीएस वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह को सदस्य बनाया गया था। आयोग को एक माह में अपनी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। हालांकि अब इसमें एक माह की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब आयोग को मार्च माह के पहले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देनी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और विराटता का प्रतीक है। दुनिया में कोई ऐसा मत, संप्रदाय नहीं, जहां निश्चित समय में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था जताई हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में कांची कामकोटि पीठ की ओर से आयोजित महाकुंभ मेला महोत्सव के दौरान संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने महाकुंभ नगर में महामंडलेश्वर संतोषाचार्य महाराज सहित अन्य साधु-संतों से भेंट की। साथ ही महाशिवरात्रि पर 26 को होने वाले स्नान पर्व के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अब तक विश्व के आधे से अधिक सनातन धर्मावलंबी स्नान कर चुके हैं, जो सनातन संस्कृति की अद्वितीय आस्था और शक्ति को दशार्ता है। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और महाकुंभ से जुड़े हर आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कांची कामकोटि पीठ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस पूज्य पीठ की परंपरा ने सनातन धर्म के जनजागरण और अभिवृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब भी सनातन धर्म के सामने कोई संकट आया, कांची पीठ ने आगे बढ़कर उसका समाधान किया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन हो या नेपाल संकट, इस पीठ ने सदैव धर्म की रक्षा के लिए प्रयास किए हैं। इस दौरान उन्होंने कांची पीठ के पूर्व शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरती उतारी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments