पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी वन कटी के पास में बुधवार देररात पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर गोवंश पशु को लेकर जा रहे है। तभी पुलिस ने दो टीमे बनाकर गौ तस्करों की घेरावंदी की।
– क्षेत्राधिकार पूरनपुर आलोक सिंह
इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायर झौक दिया वहीं जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान गौ तस्कर रिजवान पुत्र मोहम्मद यामीन पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने जाविर पुत्र इरफान, इरशाद पुत्र जलील, दिलशाद पुत्र नशीर अहमद निवासी शेरपुर कला को गिरफ्तार कर लिया था।
घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इस दौरान गौ तस्करों के पास से पुलिस ने दो अवैध तंमचे व तीन कारतूस और गो हत्या के उपकरण व गोवंश बछडा बरामद किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है।