मेरठ में पांच लोगों की जघन्य हत्या का मामला: करीबी पर शक, तीन लोग हिरासत में, पुलिस कई एंगल पर कर रही जांच

Share post:

Date:

  • चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम,
  • अभी तक पूरी तरह अंधेरे में चल रही पुलिस की जांच !,
  • मामला प्रॉपर्टी का या कुछ और लगातार हो रही चर्चा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लिसाड़ी गेट के थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक ही परिवार वालों के पांच लोगों की जघन्य हत्या के हत्या के मामले में अभी पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने मृतक परिवार के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। वहीं मृतक महिला के भाई के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके अलावा भी पुलिस कुछ अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

 

बृहस्पतिवार को सोहेल गार्डन के रहने वाले मोइन ओर उसकी पत्नी आसमा सहित उनके तीन बेटियों की गला काटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने तीनों बच्चों को बोरों में बंद कर बेड के बॉक्स में डाल दिया था। वहीं पति-पत्नी की हत्या करने के बाद एक कपड़े की गठरी में बांधकर फरार हो गया था। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक महिला का भाई सफीक हापुड़ से मेरठ पहुंच और उसने अपनी बहन में जीजा सहित उनके बच्चों की हत्या में उन्हीं के परिवार वालों पर शक जताते हुए महिला की जेठानी नजराना और देवर सलीम मोबिन के खिलाफ तहरीर दी थी।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया और तीनों को हिरासत में लेकर पछता शुरू कर दी थी। शुक्रवार सुबह तक पुलिस ने मामले में कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है लेकिन घटना को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच अभी सुनाई है पर नजर आ रही है। पुलिस ने नामजद और कई अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही है। पुलिस ने कई टीम हत्याकांड के खुलासे के लिए लागी हैं।

वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद तक भी मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा था। डीएम ने पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित कराया है। ताकि पूरी गहनता से हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए जा सकें। पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव को लाने के बाद समर गार्डन स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

एक कमरा, बेड और जमीन पर लाशें ही लाशें: मोईन किराए के मकान में रहता था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में बंधी थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था। कमरे में किसी तरह की दुर्गंध नहीं थी। ऐसे में अनुमान लगाया गया मर्डर हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। बेड में सामान रखने के लिए बॉक्स बने हुए थे। एक तरफ से यह भी खुला हुआ था। बेड के अंदर बच्चियों की लाशें छिपाई गई थीं। ये लाशें बोरियों में थीं। अंदर खून भी फैला हुआ था।

जब भाई घर पहुंचा तब मामला खुला: दरअसल, पूरा मामला तब खुला, जब मोईन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। सलीम ने बताया कि उसे अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर जाना था। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह मोईन के घर पहुंचा। दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। बाहर से चिल्लाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। सब जगह सामान बिखरा हुआ था। समझ नहीं आया कि क्या हुआ। भाई और भाभी की लाशें जमीन पर पड़ीं थीं। पास जाकर देखा, तो वह मर चुके थे।

पुलिस कई एंगल पर कर रही जांच: पूरे परिवार को मारने वाला कोई खास व्यक्ति है,
जिसका घर में आना जाना था। पूरे परिवार को खाने में कोई नशीली चीज दी गई। बेहोश होने के बाद सभी की हत्या की गई। इसलिए किसी को चीख भी नहीं सुनाई दी। हत्यारे दो से तीन लोग थे, जो घर में कई घंटे रहे। उन्होंने बड़े शातिराना अंदाज में मर्डर को अंजाम दिया। चर्चा ये भी है कि जादू-टोना के चक्कर में परिवार को खत्म किया गया। लोगों से पूछताछ चल रही है कि किसी ने ऐसी गतिविधि देखी हो।

ऐसे पता चला हत्या का

गुरुवार को घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी। पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को नहीं देखा था। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि, परिवार के 5 लोगों की पत्थर काटने से मशीन गला काटा गया है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं।

मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली। एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी भी पहुंचे। शुरूआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक झोलाछाप डॉक्टर भी रडार पर है। देर रात आसमा के भाई शमीम ने तहरीर दी। जिसमें आसमा की देवरानी नजराना, दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। नजराना को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

भतीजी बोली कल रात 9 बजे हमारी बात हुई

भतीजी तरन्नुम ने बताया कि हम लोग कल से चाचा (मोईन) को ढूंढ रहे थे। हमें लगा कि कहीं चले गए होंगे। उनके झगड़े भी होते रहते हैं। कल रात 9 बजे हमारी बहन की चचा से फोन पर बात हुई। सब नॉर्मल बात हुई। नहीं पता, फिर क्या हुआ? हमारा घर तो थोड़ी दूर है, यहां घर के बाहर ताला बंद था।

ईन्होंने कहा

सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। लगता है कि किसी से रंजिश के चलते सभी को मौत के घाट उतारा गया हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए गए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। – विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।

 

यह खबर भी पढ़िए –

Big News Meerut: एक घर में पांच लोगों के शव मिलने से दहल उठा मेरठ, जांच में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...

96 सिटी बसें कंडम, पांच लाख यात्रियों की बढ़ी परेशानी

400 ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर संकट, विभाग ने...

मेरठ को पहचान देगा दो किमी का पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे

ओपन थियेटर के साथ, जुहू चौपाटी की तरह...

Meerut News: जानलेवा हमले के आरोपी को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में...