शारदा रिपोर्टर मेरठ। किला रोड़ स्थित एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का शुभारम्भ हर्षोल्लास से किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शाहिद मंजूर विधायक किठौर ने मशाल जलाकर किया। खेल प्रतियोगिता की शुरूआत स्कूल के चारों सदनों के मार्च पास्ट से हुई।
स्कूल के सभी छात्रों ने अपनी पसंद के अनुसार खेलों में भाग लिया। हॉकी, फुटबॉल, वालीवॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता में चार सदन टैगोर, तिलक, पटेल एवं शास्त्री सदनों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खो-खो में प्रथम स्थान जूनियर टीम में पटेल सदन ने प्राप्त किया । कबड्डी में प्रथम स्थान टैगोर सदन ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्री शाहिद मंजूर ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया । प्रधानाचार्या श्वेता तोमर ने भी छात्रों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन गंभीर सिंह चौहान, निदेशक डाक्टर स्वतंत्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता तोमर व अन्य गणमान्य अतिथि सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारूफ चौहान खेल प्रशिक्षक अरविंद चौधरी, संचालिका अनु सिंह एवं रेनु महाजन सहित विद्यालय के शिक्षक अनिता शर्मा, नीतू मलिक, पूजा सिंह, क्षमा एवं जूबी अली सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।