- करीब 20 फीट लंबे मगरमच्छ को कंधे पर लेकर चल पड़ा शख्स।
Video Viral: करीब 20 फीट लम्बा मगरमच्छ पिछले कई हफ्तों से वहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था, भारी भरकम मगरमच्छ को यूं कंधों पर उठाकर ले जाने वाले शख्स को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान होंगे। जी हां, एक विशालकाय मगरमच्छ को एक शख्स अपने कंधों पर उठाकर लेकर जा रहा है। यह मगरमच्छ पिछले कई हफ्तों से वहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था। इंसान को फाड़ खाने में महारत हासिल रखने वाले मगरमच्छ को यूं कंधों पर उठाकर ले जाने वाले शख्स को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया।
विशालकाय मगरमच्छ को शख्स ने अकेले उठा लिया
वायरल वीडियो यूपी के हमीरपुर का बताया गया हैं इस वायरल वीडियो में शख्स एक बड़े से मगरमच्छ को अपने कंधों पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मगरमच्छ को चावल के बोरे की तरह अपने कंधों पर उठाकर ले जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि गांव के लोग पिछले कुछ हफ्तों से मगरमच्छ के हमले के डर में जी रहे थे क्योंकि कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा था। दहशत की हालत में उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ने और ग्रामीणों के दिलों से हमले का डर निकालने के लिए वन विभाग को बुलाया।
हमीरपुर में लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था मगरमच्छ: यह घटना हमीरपुर में हुई और भारी मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर ले जाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मगरमच्छ आमतौर पर वजन में भारी होते हैं और वन विभाग इसे वाहन से ले जाता है। हालांकि, शख्स ने मगरमच्छ को अकेले ही अपने कंधों पर उठाकर खेतों से बाहर निकाला। दर्शकों ने इस घटना को फिल्माया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शख्स मगरमच्छ को उठाते हुए किसी बाहुबली से कम नहीं लग रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स तो शख्स को असली बाहुबली करार दे रहे हैं।
यूजर्स बोले असली बाहुबली तो ये है: वायरल हो रहे वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने शख्स को असली बाहुबली कहा तो कुछ ने कहा असली हीरो वही होते हैं जो अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करते हैं।