शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। खादर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों में होने वाले विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे है। क्षेत्र के गांव मखदुमपुर में दो पक्षों में सरकारी भूमि जोतने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 15 लोगों को शांतिभंग की धारा में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में गंगा के किनारे हजारों हेक्टेयर सरकारी भूमि है। जिसमें ग्राम समाज व गंगा नदी की भूमि शामिल है। गंगा नदी की बाढ़ के बाद क्षेत्र के भूमाफिया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सक्रिय हो जाते हैं। अक्टूबर से दिसंबर माह तक अवैध कब्जा करने वाले लोग पूर्ण रूप से सक्रिय रहते हैं और कब्जे को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।
खादर क्षेत्र के कई गांवों में काफी सरकारी भूमि है। जिस पर कब्जे को लेकर आए दिन विवाद रहते हैं। सोमवार को भी मखदुमपुर गांव के सामने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर मखदुमपुर गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्ष भूमि संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से नोवल, नौशाद, हरिओम, नेपाल, मनोज, सतपाल, राजकुमार, सोमपाल, सोनू, रोहित, दीपक, राजू समेत 15 लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया और एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से एसडीएम ने जमानत न देकर दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेज दिया।