spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़सुरंग खोदकर दो लाख रुपए का सामना चोरी कर ले गए चोर,...

सुरंग खोदकर दो लाख रुपए का सामना चोरी कर ले गए चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक

-

– पुलिस के गश्त के दावों की चोरी की वारदात ने खोलकर रख दी पोल।


शारदा रिपोर्टर 

मेरठ। परीक्षितगढ़ में बीती रात चोरों ने सुरंग खोदकर मवाना बस स्टैंड के समीप नेशनल इलेक्ट्रिक रिपेयर सैंटर की दुकान में घुसकर करीब २ लाख रूपए का समान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मलिक दुकान के अंदर पहुंचा तो सुरंग देख होश उड़ गए और आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने पीड़ित से जानकारी लेते हुए पीड़ित के मोबाइल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कैद हो गए। पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने अज्ञात में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

 

 

ग्राम अगवानपुर निवासी शाबिर पुत्र नुरमोहम्मद की मवाना बस स्टैंड के समीप नेशनल इलेक्ट्रिक रिपेयर सेंटर के नाम से दुकान है। मंगलवार की शाम करीब ६ बजे अपनी दुकान का शटर में ताला लगाकर अपने गांव को लौट गया था। बीती रात अज्ञात चोरों दीवार फांदकर दुकान के पीछे पहुंचे और चोरों ने दुकान के पास तक जाने के लिए नीचे सुरंग खोद डाली और सुंरग के माध्यम से ही पीछे के दरवाजे तक पहुंचे, और ताला तोड़कर अंदर घुस गए और दुकान के अंदर से ५ पीस विद्युत मोटर, समरसेविल, २ कंप्रेशर एसी, २ कंप्रेशर फ्रीज, कॉपर पाईव एसी, २० किलो कॉपर का पाईप, कॉपर विद्युत केबिल ८० मीटर, कॉपर वायर ३५ किलो, फ्रीज व एसी का नया समान चोरी कर फरार हो गए। जिसकी कीमत करीब २ लाख रूपए बताई गई है।

बुधवार सुबह दुकान मलिक शाबिर दुकान खोलकर अंदर पहुंचा तो समान इतर बितर पड़ा हुआ व दुकान के पास ही सुंरग खुदी देख होश उड़ गए और आस पास के लोगों की जानकारी दी। जिस पर दर्जनों व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के मोबाईल फोन पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें चोर चोरी करते हुए कैद हो गए। पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts