– शनिवार को भी मेला परिसर में रही भारी भीड़, लोगों ने गंगा में डुबकी भी लगाई
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी में प्राचीन बूढ़ी गंगा घाट पर आए लाखों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर मेले में जमकर खरीदारी की और ऐतिहासिक नगरी के प्राचीन स्थलों का भ्रमण किया।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेल को देखते हुए ऐतिहासिक नगरी को भव्य रूप से सजाया गया था। प्राचीन जयंती माता मंदिर, पांडेश्वर महादेव मंदिर, कर्ण मंदिर, प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर, श्वेतांबर मंदिर, तीर्थ क्षेत्र जम्मूद्वीप आदि को और इलेक्ट्रिक लड़ियों भव्य रूप से सजाया गया था। जहां पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने इन स्थानों का भ्रमण किया, वहीं ऐतिहासिक नगरी में नगर पंचायत द्वारा आयोजित मेले में आसपास के क्षेत्र के लाखों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ मेला देखने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने मेले में जमकर खरीदारी की।
वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर पंचायत की चेयरपर्सन सुधा खटीक ने बताया कि मेले में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत की विशेष टीम नियुक्त की गई है।
उन्होंने बताया कि यह मेल महाभारत कालीन है। मखदुमपुर गंगा घाट पर इस कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के बाद श्रद्धालु ऐतिहासिक नगरी में आयोजित गंगा स्नान मेले में पहुंचे। जहां पर पहुंचने से ऐतिहासिक नगरी की सभी सड़के जाम हो गई। सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।