spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsसड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन की मौत

सड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन की मौत

-

– लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर ट्रेला मोड़ने के दौरान हुआ हादसा, 15 घायल


अयोध्या- रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कुढ़ासादात कट से ट्रेला मोड़ने के दौरान तीन वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए।

शुक्रवार की सुबह लगभग 5.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कुढ़ासादात के पास बने कट से ट्रेलर अयोध्या की ओर मोड़ने के दौरान लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही कार चालक ने कार को रोकने का प्रयास किया। उसी के पीछे टेंपो ट्रैवलर ने जोरदार टक्कर मार दी। कार, ट्रेलर में जा घुसी। तीनों वाहन आपस में टकरा गए। ग्रामीणों ने भीषण सड़क हादसे की जानकारी रुदौली पुलिस को दी।

मौके पर रुदौली कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुवेर्दी पहुंच गए। तब तक कार चला रहे हुसैन (30) पुत्र अलीरजा निवासी ग्राम सेमरी थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, कार में सवार रचना (25) पुत्री धर्मवीर निवासी मरुआ मढ़हा, उमर्दा, जनपद कन्नौज, उपासना (24 ) पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़, जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो गई।

कार में सवार गंभीर रूप से घायल स्नेहा व नीतू सहित टेंपो ट्रैवलर में सवार डेढ़ दर्जन घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने कार सवार स्नेहा व नीतू की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर, अयोध्या रेफर कर दिया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts