मेरठ- जानी थाना पुलिस ने 14 साल की किशोरी के यौन शोषण के मामले में मदरसे के मैनेजर और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर सोमवार (11 नवंबर) को दोनों को जेल भेज दिया।
ग्राम जानी कला निवासी 42 वर्षीय आदिल और 47 वर्षीय मकसूद मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिक किशोरी का यौन शोषण कर रहे थे किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोगों ने दोनों का मदरसे में पहुंचकर विरोध किया तो दोनों ने किशोरी के परिवार वालों के साथ अभद्रता कर दी।
जिसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने दोनों के खिलाफ जानी थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।