Saturday, July 12, 2025
HomeTrendingइन एक्सप्रेसवे पर बनेंगे EV Charging Station, UP में योगी सरकार ईवी...

इन एक्सप्रेसवे पर बनेंगे EV Charging Station, UP में योगी सरकार ईवी चार्जिंग स्टेशनों का बिछाने जा रही जाल


EV charging stations: यूपी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करके न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी बल्कि परिवहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ाएगी। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगातार अनेक कदम उठा रही है और इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश को ईवी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम सरकार उठाने जा रही है। यूपी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करके न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी बल्कि परिवहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ाएगी।

 

 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाने जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को भी प्रोत्साहित करने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश नवीकरणीय और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीआरईवी) की स्थापना की गई है।

यूपी सरकार राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों तथा शहरी क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन लगवाएगी. इसके साथ ही यूपी के सभी एक्सप्रेस वे जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर भी चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी में है। सरकार ईवी चार्जिंग को लेकर मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है. यूपीआरईवी के तहत राज्य के सभी प्रमुख शहरों, राष्ट्रीय राज्य राजमार्गों और सभी शहरी क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करेगी।

ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर सरकार की कोशिश है कि इससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित हो बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो। इसमें चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ, इंजीनियरों और स्थानीय लोगों को काम पर लगाया जा रहा है, जिससे और लोगों को रोजगार मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments