Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमाथुर सभा ने मनाया दीपावली मिलन

माथुर सभा ने मनाया दीपावली मिलन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। माथुर सभा मेरठ के दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को न्यू भगवान पैलेस आबूलेन काठ के पुल पर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएसएम माथुर, यूके माथुर, एमएम माथुर, अध्यक्ष माथुर रामा माथुर, रवि माथुर एवं दीपक माथुर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान भगवान श्री वित्री के चित्र पर माल्यापर्ण करने के पश्चात् सरस्वती वन्दना और श्री चित्रगुप्त जी की आरती कर गायन रिवा सम्पुर, गीतान्जली माथुर एवं जया माथुर द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जबकि, मधुर गीतों का गायन भी किया गया‌। जिसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक नाथुर, पल्लव माथुर, निवेश माथुर, गीतान्जली माथुर आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में माधुर बिरादरी के दिवंगत सदस्यों के आकस्मिक व असमय निधन पर हार्दिक दुख एवं समोदना के साथ दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments