MEERUT NEWS: युवती की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव

Share post:

Date:

– खतौली में कार के भीतर लावारिस हालत में मिला शव, मामा और परिजन फरार


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर शाकिस्त की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव खतौली में एक कार के भीतर मिला। शुरूआती जांच में पता चला कि युवती ने प्रेम विवाह किया था, जिससे परिवार वाले नाराज थे। हत्या के बाद युवती का मामा और परिजन फरार हैं।

खतौली में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया कि युवती की पहचान मेरठ के बहसूमा निवासी के रूप में हुई है। युवती के परिजनों व उसका नाम आदि की जांच की जा रही है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है।

जानकारी में पता चला कि बहसूमा थाने के मुहम्मदपुर शाकिस्त की रहने वाली युवती हिमांशी दो वर्ष से खतौली के गांव रसूलपुर केलोरा निवासी अपने मामा भारतवीर के घर रहती थी। उसने पिछले माह बहसूमा थाने के गांव मोड़ सदरपुर निवासी विनीत से कोर्ट मैरिज की थी।

12 नवंबर को गाजियाबाद में दोनों की फेरो की रस्म होने वाली थी। उसके मामा के घर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव कार में पड़ा मिला। गांव वालों की सूचना पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंची । मुजफ्फरनगर के एसपी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि शव मोर्चरी भेज दिया है। मृतका के मामा व परिजन फरार हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं हिमांशी की हत्या के बाद गांव मोहम्मदपुर शकिस्त के साथ ही मोड़ सदरपुर में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके थे और अब उनके फेरों की रस्म होनी थी, तो हत्या जैसा कदम क्यों उठाया गया। वहीं हिमांशी की हत्या के बाद उसका पति विनीत और विनीत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। विनीत का कहना है कि वह खुद इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराएगा और हत्यारों को फांसी दिलाने तक लड़ाई लड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विनोद कांबली की मदद को आगे आया संगठन।

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने...

विराट-कोंस्टास की लड़ाई पर आईसीसी करेगी जांच

कोहली को लग सकता है झटका। एजेंसी, मेलबोर्न। भारत...

रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती?

गिल को बाहर करने पर उठे सवाल। एजेंसी, मेलबोर्न।...

तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट।

एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन...