Home उत्तर प्रदेश Lucknow यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी आदेश, अब लेडीज का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले

यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी आदेश, अब लेडीज का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले

0
यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी आदेश, अब लेडीज का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले
  • महिला आयोग ने सुरक्षा को लेकर जारी किए आदेश।

लखनऊ: देशभर में महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। आए दिन बहन-बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। हालांकि सरकार इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है इसके बाद भी वह मनचलों से बच नहीं पाती हैं। सार्वजनिक जगहों और पब्लिक डीलिंग वाली जगहों पर महिलाओं से सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। कपड़ों का नाप देते समय भी कई बार छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं। अब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग इसे लेकर सख्त नजर आ रहा है।

नाप लेने के लिए लेडीज टेलर का होना जरूरी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने का प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने दिया है। उनका कहना है कि बुटीक पर महिलाओं का नाप लेने के लिए लेडीज टेलर होनी चाहिए। इसका मतलब साफ है कि महिलाओं का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले। कपड़ों की दुकानों पर महिलाकर्मियों का होना जरूरी है, इसके साथ ही वहां सीसीटीवी भी लगा होना जरूरी है। ये प्रस्ताव महिला आयोग की बैठक में 28 अक्टूबर को दिया गया। इस बात की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने दी।

यूपी राज्य महिला आयोग लखनऊ ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं। महिला आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि राज्य में महिला जिम होना चाहिए और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होनी चाहिए। ट्रेनर और महिला जिम का वेरिफिकेशन भी होना अनिवार्य है।

कपड़ों की दुकान में महिलाकर्मी हो जरूरी

आयोग का प्रस्ताव है कि नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर होनी चाहिए। यहां पर डीवीआर के साथ ही सीसीटीवी होना भी जरूरी है। बुटीकों पर महिलाओं के कपड़ों का नाप लेने के लिए महिला टेलर का होना जरूरी है। उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये बहुत ही जरूरी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here