यति नरसिंहानंद की जान के खतरे को लेकर की जेड प्लस सुरक्षा की मांग

Share post:

Date:

मेरठ– मेरठ में सोमवार(7 अक्टूबर) को सत्य सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने यति नरसिंहानन्द गिरी की जान माल की सुरक्षा की सरकार से मांग की। उनके एक बयान पर उनके खिलाफ गाजियाबाद में एफ०आई०आर० दर्ज हुयी थी तथा उसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में भी ले लिया।

दरअसल 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ गाजियाबाद में एक विवादित बयान दे दिया था। जिसको लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने इकटठा होकर डासना मंदिर के बाहर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया था। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया था। लेकिन उसके बाद भी यति का विरोध होने लगा। यूपी के बुलंदशहर, सहारनपुर में भी बीते दिनों इसको लेकर विशेष समुदाय के जमकर बवाल काटा। वहीं नेताओं ने भी यति के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी कारण यति नरसिंहानंद को पुलिस ने शनिवार को यति को हिरासत में ले लिया।

वहीं आज सत्य सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने यति की सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होेंने कहा कि यति पुलिस अभिरक्षा में हैं परन्तु उसके बाद भी कुछ हिन्दु व देश विरोधी दहशतदगर्दो उपद्रवियों ने कई जगहों पर उपद्रवी घटना को अंजाम देते हुए। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र प्रहलाद  नगर में भारी भीड़ के रूप में हथियार बन्द होकर हिन्दु विरोधी देश विरोधी नारे लगाना दहशतगर्दी उपद्रवियों द्वारा बिना किसी पुलिस व शासन की अनुमति के रैली निकालते हुए सड़क जाम कर दहशत व भय का माहौल पैदा कर स्वामी यत्ति जी को गन्दी गाली-गलौच देकर जान से मारने की धमकी व तम सर से जुदा करने की धमकी दी गयी।  हिन्दू धर्म एवं देवी देवताओं एवं हिन्दुओं को अपशब्द बोलते हुए गन्दी गन्दी गालिया दी गई व शहर का माहौल खराब करने की धमकी दी व कोशिश की गयी।

द्वितीय अपराधिक घटना में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मेरठ में ही बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के बिना हथियारों से लैस होकर भारी भीड़ के साथ गलब इरादों से इकट्‌ठे होकर दहशतगर्दो उपद्रवियों द्वारा सड़के जाम करके उपद्रव करते हुए दहशत खौफ व भय का माहौल जनता समाज एवं हिन्दुओं में पैदा करते हुए स्वामी यति जी व हिन्दू धर्म एवं हिन्दू देवी-देवताओं का गन्दी गन्दी गालियां अपशब्द कहते हुए स्वामी जी को जान से मारने की शहर का माहौल खराब करने की धमकी दी व कोशिश की गयी।

उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि यति स्वामी जी को भारत में दहशतगर्दा उपद्रवियों एवं इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा पूर्व व वर्तमान में दी जा रही जान से मारने की धमकी एवं तन सर से जुदा करने की धमकियों एवं उनके जान-माल के सख्त खतरे को देखते हुए भारत सरकार स्वामी यति जी को जैड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाये जैसा कि पूर्व में नुपूर को दी गयी थी। यदि सुरक्षा ना दिये जाने के अभाव में स्वामी जी यति जी की हत्या हो जाती है तो उसके लिये भारत सरकार जिम्मेदार होगी।

साथ ही उन्होंने एसएसपी को जांच कर सभी दहशतगर्दा उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई कर रासुका में निरूद्ध करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...