BULANDSHAHR CRIME: जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने की नारेबाजी: शांत कराने गयी पुलिस टीम पर किया पथराव, इलाके में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस तैनात

Share post:

Date:

बुलंदशहर- बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को उस वक्त जमकर बवाल हो गया जब जुमें की नमाज के बाद कुछ लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस जब इसका विरोध करने गयी, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। बवाल के बाद मौके पर प्रशासन के आलाधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। डीएम-एसएसपी, पीएसी व कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों यति नर सिंहानंद द्वारा दिये गए विवादित बयान को लेकर हंगामा हुआ था। दरअसल 29 सितंबर को यति नर सिंहानंद ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के आयोजन में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद गाजियाबाद में 3 अक्टूबर को यति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी। इसको लेकर AIMIM ने भी अलग-अलग जिलों में यति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए।

8 लोगों को हिरासत में लिया गया

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया सिकंदराबाद में शाम के समय नमाज के बाद कुछ लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया। जिसमें कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इसी को लेकर लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। दोनों घटनाओं को संज्ञान में लेकर सिकंदराबाद थाने में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

एसएसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के की अपील की है। साथ ही पुलिस की ओर से सख्त निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक सूचना न फैलायें। उन्होंने पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी को लेकर बताया कि यह भ्रामक खबर है। कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। भ्रामक जानकारी शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है जिसकी मदद से घटना में संलिप्त एक-एक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...