- हालात: वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के मुद्दे पर जेपीसी की बैठक के दौरान हुआ बवाल
मुंबई: वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के मुद्दे पर जेपीसी की बैठक के दौरान हुई हाथापाई मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस मामले में शिकायतकर्ता इरफान अली पिरजादे के बयान के आधार पर शाहबाज शाहिद नाम के व्यक्ति ने खिलाफ मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस ने इठर की धारा 196, 115 (2), 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की।
बता दें कि मुंबई के ताज सांताक्रुज में जेपीसी की यह बैठक हुई थी, जहां दो लोगों के बीच में झड़प हो गई थी। इरफान ने शिकायत में दावा किया कि इस बैठक में जब उन्होंने वक्फ एमेडमेंट बिल का समर्थन किया, तब असद्दुदीन ओवैसी, कल्याण बनर्जी जैसे नेताओ ने मुझे बाहर निकालने का इशारा किया। जिसके बाद शाहबाज नाम के शख्स ने उशाहबाज हज कमेटी का स्टाफ बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है। घटना 26 सितंबर की दोपहर ताज होटल (सांताक्रुज) में हुई। इस मामले में ऋकफ, 27 सितंबर की देर रात दर्ज हुई है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके साथ हाथापाई के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उन्हें अपनी बात पूरी करने को कहा। शिकायतकर्ता ने अपनी बात पूरी की और फिर वहां से निकल गए।खबर ये भी है कि वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद माहौल गरम हो गया, जिसमें ओवैसी भी पीछे नहीं रहे और मामले में कूद पड़े।
शाहबाज हज कमेटी का स्टाफ बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है। घटना 26 सितंबर की दोपहर ताज होटल (सांताक्रुज) में हुई। इस मामले में ऋकफ, 27 सितंबर की देर रात दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके साथ हाथापाई के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उन्हें अपनी बात पूरी करने को कहा। शिकायतकर्ता ने अपनी बात पूरी की और फिर वहां से निकल गए।