मेरठ- परतापुर थाना पुलिस ने गुरूवार (26 सितंबर) को सघन चेकिंग के दौरान लोनी से स्प्लेंडर बाइक चोरी कर मेरठ में बेचने वाले नासिर को गिरफ्तार किया है। नासिर इंदिरापुरी लोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे समय दबोच लिया, जब वह लोनी से बाइक चोरी कर मेरठ में बेचने के लिए ला रहा था। वहीं पुलिस ने परतापुर के पुट्ठा रोड स्थित ऑक्सीजन फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर चुरा कर ले जा हिमांशु शर्मा निवासी अलीगढ़ को भी रंगे हाथ दबोच लिया।
परतापुर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना परतापुर से 4c चौकी इंचार्ज मनोहर लाल सिंह रिठानी चौकी इंचार्ज मोहित सक्सेना व सब इंस्पेक्टर कुमार गौरव सब इंस्पेक्टर रोहित यादव सिपाही धर्मेंद्र कुमार राजीव गौड़ अंकित कुमार कपिल छाबड़ा सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।