Home उत्तर प्रदेश Meerut कानपुर में होने जा रहे इंडिया बांग्लादेश मैच को रूकवाने के लिए...

कानपुर में होने जा रहे इंडिया बांग्लादेश मैच को रूकवाने के लिए अमित शाह से लगायी गुहार

बुद्धवार को मेरठ में सत्य सनातन रक्षक दल के लोगों ने दिल्ली में होने जो रहे भरत-बांग्लादेश के मैच को रूकवाने के लिेए प्रशासन के जरिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा।

0

मेरठ- बुद्धवार (25 सितंबर) को सत्य सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को जरिये केंद्रीय मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होंने कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश मैच को रूकवाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि अभी बांग्लादेश में हजारो लाखो हिन्दू भाईयों का कत्ल हुआ है और हमारी बहन-बेटियों की अभूतपूर्व दुर्गति की गई है। आज तक भी यह हत्याएँ और बलात्कार रूका नहीं है। इस भयंकर नरसंहार का दुनिया के किसी भी मुस्लमान विशेषकर बांग्लादेश के मुसलमानो ने कोई विरोध नहीं किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस नरसंहार में दुनिया के प्रत्येक मुसलमान की सहमति है।

आज भारत में बांग्लादेश के मुसलमानो को बुलाकर उनके साथ क्रिकेट के मैच खेले जा रहे हैं, जो यह सिद्ध करता है कि वर्तमान सरकार को हिन्दुओं के किसी भी नरसंहार का कोई दुख नहीं है और उनके लिए हिन्दुओ की कीमत कुछ भी नहीं है। हम भारत के हिन्दू ये अच्छी तरह से समझ गये है कि जो लोग बांग्लादेश के हिन्दुओं के इतने बडे नरसंहार के बाद उनके कातिलों के साथ क्रिकेट का मैच खेल सकते हैं वो कल हमारे कत्ल के बाद भी जश्न मनायेंगे। पर हम साधारण हिन्दू यह समझते हैं कि बांग्लादेश के हिन्दू भी हमारा अपना ही परिवार है और जो आज उनके साथ हो रहा है वो कल हमारे साथ भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here