मेरठ: प्रभात नगर में महा आरती का आयोजन
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
please subscribe SHARDA NEWS youtube channel
मेरठ। आज मंगलवार को प्रभातनगर में शिव मंदिर पर हमारी संस्था श्री राम भक्त सेवा परिवार प्रभातनगर मेरठ द्वारा विश्व शांति व हिन्दू जनजागरण हेतू 11 वी महाआरती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। मानो पूरा प्रभातनगर धर्म नगरी या कोई तीर्थस्थल बन गया हो।
वहीं जनसमूह द्वारा बाबा का जयघोष कर दीपोत्सव मनाया पूरा मंदिर प्रांगण जगमगा गया। श्रद्धलुओं द्वारा मनन्त दीपक से जय श्री राम का नाम सजाया गया, सामूहिक हनुमान चालीसा, बाबा की महाआरती के पश्चात बाबा का जयकारा लगाया गया, बहुत सुंदर झांकियों ने सभी श्रद्धालुओं का मनमोह लिया पुष्पवर्षा की गई, तत्पश्चात भोग वितरण हुआ।