छात्राओं को ओजोन परत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में बॉटनी एकेडमिक्स एंड कल्चरल सोसायटी के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा बॉटनी एकेडमिक्स एंड कल्चरल सोसायटी के मुख्य पदाधिकारी , एमएससी प्रथम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कनु प्रिया को वाइस प्रेसिडेंट, बीएससी में गत वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अदिति कौशिक को सेक्रेटरी के बैज प्रदान किए गए और बीएससी और एमएससी की करीब 30 छात्राओं को बॉटनी एकेडमिक्स एंड कल्चरल सोसायटी के सदस्यों के रूप में बैज प्रदान करके उनको विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी दी गई ।
उसके बाद बॉटनी एकेडमिक एंड कल्चरल सोसायटी की सचिव अदिति कौशिक ने समिति की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया उन्होंने एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा गत वर्ष में आयोजित सभी गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ओजोन परत के संरक्षण और सुरक्षित रखने के लिए वैश्विक स्तर पर चल रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के विचार के साथ ओजोन परत के संरक्षण थीम पर एक पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन भी किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के करीब 70 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया।
छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के उपायों से ओजोन परत को नष्ट होने से बचाने और उसके संरक्षण के लिए अपने विचारों को पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर कल्पना चौधरी, प्रोफेसर दीक्षा यजुवेर्दी और डॉक्टर हिना यादव निर्णायक मंडल की सदस्य रहीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने पोस्टर प्रतियोगिता की थीम की सराहना करते हुए छात्राओं को ओजोन परत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया ।
इस कार्यक्रम की संयोजिका निर्लेप कौर, आयोजन सचिव अनामिका और सहसंयोजिका संयोगिता रहीं । इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की सभी शिक्षिकाओं प्रोफेसर अमिता शर्मा, डॉ गीता सिंह , डॉ मधु मालिक और डॉ अनुपमा सिंह ने भागीदारी करी ।