शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाने के पीड़ित विनोद कुमार ने थाना प्रभारी से डेढ़ लाख रूपये से भरे बैग को वापिस दिलवाने व उचित कार्रवाई करने की मांग की।
मवाना थाना के पीड़ित विनोद कुमार पुत्र जय प्रकाश ने रिपोर्ट में बताया कि उसने बीते सोमवार को स्टेट बैंक, मवाना से डेढ़ लाख रुपये चेक द्वारा निकाले थे। वह रुपये लेकर साइकिल से गुड़ म्ांडी के रास्ते अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह कोआपरेटिव बैक मवाना के सामने अंकुर कुमार तेल स्पैलर की दुकान पर रुककर साइकिल से उतरा। तभी एक अज्ञात युवक मोटर साइकिल से उतरा और साइकिल पर टंगा काला बैग लेकर बिना नंबर की मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि काले बैग में डेढ़ लाख रुपये रखे थे, यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। पीड़ित ने थाने प्रभारी से पैसे वापिस दिलवाने व उचित कार्रवार्र करने की मांग की है।