Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएक सितंबर को होगी वैज्ञानिक गोष्ठी

एक सितंबर को होगी वैज्ञानिक गोष्ठी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईएमए अध्यक्ष डॉ संदीप जैने ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि एक सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की एक वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन आईएमए भवन किया जायेगा।

शुक्रवार को आईएमए ने प्रेसवार्ता की। इसका नेतृत्व आईएमए अध्यक्ष, व सचिव ने किया। उन्होंने बताया कि शाखा की ओर से एक सितंबर को आईएमए भवन में सुबह नौ बजे राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

यह भी बताया कि इस वैज्ञानिक गोष्टी में उत्तर भारत के सात राज्यों के विशेज्ञय चिकित्सक व आईएमए के राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे एवं देश के विभिन्न प्रदेशों से आये चिकित्सक अपना व्याख्यान देगे। इस गोष्ठी में आईएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिसमे डॉ आरवी असोकन, डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. अनिल जे नायक, डॉ. नौमिता शिव गुप्ता, डॉ. श्रीरंग आबकारी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. छितिज बाली, एवं प्रदेश पदाधिकारी डॉ. एमएम पालीवाल, डॉ. वीवी जिन्दल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शिशिर जैन आदि उपस्थित रहेंगे। इस गौष्टी में मेदांता अस्पताल गुरुग्राम एसकोर्ट हार्ट अस्पताल, यशोदा अस्पताल दिल्ली आदि के गणमाननीय चिकित्सक अपने व्याख्यान देगे।

इस प्रेस वार्ता में डॉ. सदीप जैन, डॉ. तरूण गोयल, डॉ. शिशिर जैन, डॉ. मोनिका तोमर, डॉ. शान्ति स्वारूप आदि रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष डा संदीप जैन, सचिव डॉ. तरूण गोगल आदि रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments