Home Meerut कारीगर ठग रहे सोना, व्यापारी की किस्मत में बस रोना

कारीगर ठग रहे सोना, व्यापारी की किस्मत में बस रोना

0
  • सराफा कारोबारी हुए बंगाली कारीगरों के खिलाफ एकजुट,
  • एसएसपी से की कार्यवाही की मांग।
  • बीस करोड़ का फटका लगा चुके हैं अब तक बंगाली कारीगर,
  • विवेचक ने भी आधा किग्रा सोना और दस लाख रुपये हड़पे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को शहर सर्राफा व्यापार संघ के व्यापारियों ने सैकड़ो की तादाद में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए बताया कि बंगाली कारीगर व्यापारियों का करीब 5 करोड रुपए का सोना लेकर फरार हो चुके हैं। 5 मई को भी एक कारीगर ने लूट का षड्यंत्र रचते हुए सर्राफा व्यापारी का 2 किलो सोना हड़प लिया है। मामले की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस अभी तक पूरे सोने की बरामदी नहीं कर पाई है। इसी को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है और व्यापारियों ने शुक्रवार को सराफा बाजार बंद करने का ऐलान करते हुए एसएसपी ऑफिस का घिराव किया और थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

शुक्रवार को शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन और व्यापारी संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। शहर सर्राफा व्यापार संघ के महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित महावीरजी नगर के रहने वाले अर्चित जैन सर्राफा कारोबारी है।

उन्होंने बताया कि अर्चित जैन का कारीगर रितिक कुमार 6 मई को दिल्ली से 2 किलो सोना लेकर मेरठ आ रहा था। रितिक ने योजना बनाकर अपने साथियों हस्तिनापुर के रहने वाले गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर और गांव धनतला के रहने वाले जॉनी व किठौर निवासी विनीत के साथ मिलकर उनका दो किलो 100 ग्राम सोना हड़प लिया।

विजय आनंद ने बताया कि आरोपियों ने लूट का षड्यंत्र रचकर पुलिस को गुमराह करते हुए सोने की ठगी की है। विजयानंद ने बताया कि पुलिस ने व्यापारियों की मौजूदगी में आरोपी ऋतिक से पूछताछ की, तो उसने घटना के संबंध में पूरी जानकारी पुलिस को दे दी थी। वहीं व्यापारियों ने इस दौरान आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद भी आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया था। व्यापारियों का आरोप था कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा होने के बाद भी पुलिस आरोपियों से पूरे सोने की बरामदी नहीं कर रही है।

व्यापारियों का आरोप है कि मुकदमे के विवेचक ने आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया था और उससे केवल 80 ग्राम का एक बिस्किट बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया। व्यापारियों ने मुकदमे के पूर्व विवेचक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन बाद एक आरोपी गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर ने खुद का आत्मसमर्पण कर दिया था।

व्यापारियों का आरोप है कि विवेचक ने उसकी रिमांड लेते हुए आरोपी से केवल चार बिस्किट ही बरामद किए हैं। व्यापारियों ने बताया कि एक आरोपी का पुलिस उत्तराखंड से रिमांड लिया पुलिस ने आरोपी से केवल एक बिस्किट ही बरामद किया है। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने 500 ग्राम सोना और 10 लाख रुपए पूर्व विवेचक सतीश कुमार को दे दिए हैं, मामला संज्ञान में आने पर वह विवेचक के खिलाफ लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आरोपी विवेचन के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है।

 इस दौरान विजय आनंद, जीतू नागपाल, शेंकी वर्मा, जीशान कुरेशी आदि व्यापारी मोजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here