शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के मेरठ दक्षिण स्टेशन तक रेल चालू होने के बाद अब एनसीआरटीसी ने शताब्दीनगर तक के कॉरिडोर पर काम तेज हो गया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर तक ग्राउंड डेवलपमेंट काम के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे है। अब अगले चरण में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर के बीच होना है।
18 अगस्त को रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच शुरू कराया गया था। अब एनसीआरटीसी की ओर से प्रयास है कि दिसंबर तक मेरठ में शताब्दीनगर तक और दिल्ली की ओर आनंद विहार तक नमो भारत का संचालन प्रारंभ हो जाए।



