कांवड़ियों की सुविधा के लिए यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बनाया नया रोड मैप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहित विभिन्न जनपदों से ताल्लुक रखने वाले जो भी लोग अपने वाहन के माध्यम से दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड सहित विभिन्न स्थानों पर जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोग रूट डायवर्ट प्लान का विशेष ध्यान रखें। जिससे कि उन्हें रास्ते में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। क्योंकि मेरठ पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार कांवड़ यात्रा को संपन्न करने के लिए दो अगस्त तक रूट डायवर्ट कर दिया है।
मेरठ से दिल्ली जाने के लिए जानें रोड मैप: एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अनुरूप भोले भक्त कांवरियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां विभिन्न स्थानों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वो कंट्रोल रूम से लिंक है। जिससे कि प्रत्येक गतिविधि पर अच्छे से नजर रखी जा सके।
वहीं दूसरी ओर विभिन्न मार्ग को डाइवर्ट भी कर दिया गया है। जिससे की भारी वाहन एवं अन्य तरह के वाहनों का प्रवेश कांवड़ मार्ग पर न हो। भोले भक्त कांवड़िए अपने गंतव्य से रवाना होते हुए जलाभिषेक कर सकें।इसके चलते कांवड़ यात्रा में न तो कांवड़ियों और न ही आम जनता को परेशानी होगी।
एनएच-58 का रूट कर दिया गया है डायवर्ट
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एनएच-58 पर बड़ी संख्या में भोले भक्त दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे कि जो भी लोग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा से मेरठ आना व जाना चाहते हैं। ऐसे सभी वाहन चालकों को डासना एक्सचेंज से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए किठौर, सिसौली, मेडिकल होते हुए आना व जाना होगा। वहीं जो भी लोग मुजफ्फरनगर, सहारनपुर बिजनौर हरिद्वार जाना चाहते हैं। ऐसे वाहन चालकों को किठौर से परीक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा, मीरापुर होते हुए बिजनौर या फिर मुजफ्फरनगर सहारनपुर के लिए जाना होगा. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, खुर्जा मथुरा सहित अन्य जनपदों को जाने वाले बाहरी वाहनों को भी मेरठ से किठौर हापुर होते हुए ही जाना होगा।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
इतना ही नहीं अगर आप लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली भी जाना चाहते हैं, तो आपको बुलंदशहर, डिबाई होते हुए ही जाना होगा। क्योंकि गढ़मुक्तेश्वर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। ऐसे में आपको रास्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।