शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ नगर निगम द्वारा बढ़ाई गई पार्किंग की धनराशि को लेकर सराफा कारोबारी में रोष है। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर आयुक्त से लेकर डीएम, कमिश्नर और मुख्यमंत्री पोर्टल तक की है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों ने इस बार पार्किंग के ठेकों में वृद्धि की है। जिसके चलते अब नगर निगम के पास टाउन हॉल में ठेकेदार भी पार्किंग के नाम पर दोगुनी रकम वसूल कर रहे हैं, जो गलत है।
पार्किंग शुल्क बढ़ाने पर सराफा कारोबारियों में रोष | Meerut | Video || Sharda Express
पार्किंग में रेट बढ़ाने को लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि पहले सराफा कारोबारी टाऊन हॉल में अपनी गाड़ियां खड़ी करते थे, तो उनसे ठेकेदार प्रति घंटे या फिर दिन के हिसाब से पैसे लेता था। लेकिन अब नगर निगम अधिकारियों द्वारा पार्किंग स्थल के ठेके में वृद्धि होने के बाद ठेकेदार ने भी गाड़ियां खड़ी करने के दाम बढ़ा दिए हैं। जिससे सराफा कारोबारी परेशान हैं और कारोबारियों को अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही है।
वहीं, एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में वह एक बार फिर उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत करेंगे।