शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट पथराव में तीन लोग घायल हो गए।
समर गार्डन निवासी मुस्तफा ने बताया कि उनकी साली फरीन का निकाह शादाब से हुआ था। आरोप है कि तीन माह पहले आरोपी ने साली का तीन तलाक दे दिया। शुक्रवार को देर रात शादाब ने पड़ोसी के युवक से फोन कर राजमिस्त्री का काम करने के बहाने मुस्तफा को बुला लिया। मुस्तफा जब बताए गए स्थान पर पहुंचा तो आरोपी ने मारपीट व पथराव कर दिया। मुस्तफा ने भी अपना बचाव कर पथराव किया। इसमें मुस्तफा, सुएब और इरशाद घायल हो गए।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है की दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।