- ‘पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया’,
- पुलिस के खड़े हो गए रौंगटे।
Papa beat mom to death: रोते-रोते बच्ची ने मामा को बताई रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना, जांच में जुटी पुलिस
आगरा। ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की दाऊ जी विहार कालोनी में एक महिला की मौत हो गई। जिस पर मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई का आरोप है कि भांजी ने अपनी मां की हत्या की पूरी जानकारी दी थी। उसने बताया था कि, ‘पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया’। मगर, अब बच्चों से हमें बात भी नहीं करने दी जा रही है।
RELATED ARTICLES