- सेना के जवान की पत्नी के साथ छेड़छाड़,
- पत्नी के साथ होटल संचालक ने की छेड़छाड़
- विरोध करने पर महिला के भाई को पीटा, दी धमकी।
- छेड़छाड़, कॉल कर महिला से करता था अश्लील बातें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान की पत्नि से होटल संचालक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के भाई को पीट दिया। आरोपी संचालक दोनो को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने गंगानगर थाने पहुंचकर आरोपी संचालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार को गंगानगर की रहने वाली महिला ने गंगानगर थाने पहुंचकर बताया कि उसका पति भारतीय सेना में तैनात हैं और वर्तमान में असम में पोस्टेड है महिला का आरोप है कि गंगानगर क्षेत्र के फिरंगी पिज़्ज़ा अतिथि ओयो होटल के संचालक गोलू और पारस काफी समय से उसके फोन पर अश्लील बातें कर परेशान कर रहा था। शनिवार को वह होटल में पहुंच गई और आरोपियों से फोन करने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित महिला के भाई के साथ मारपीट कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि होटल के संचालक गोलू और पारस ने चार पांच लडको के साथ मिलकर उन्हें कमरे में बंद करके जमकर मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि होटल में सभी अवैध काम किए जाते हैं और होटल लड़के लड़कियों के लिए जिस्म फरोसी का अड्डा बना हुआ है।
वही गंगानगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर मुकदमा कायम किया जाएगा।