Home Trending Stock market: नए उच्च स्तर पर खुला शेयर बाजार, पहली बार 80...

Stock market: नए उच्च स्तर पर खुला शेयर बाजार, पहली बार 80 हजार अंक के पार निकला सेंसेक्स

0
Stock Market

Stock market: आज बुधवार को कारोबार मजबूत बने रहने के संकेत मिल रहे हैं। मजबूत वैश्विक समर्थन के बीच घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को नया इतिहास रच दिया। आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 570 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर जीवन में पहली बार 80 हजार अंक के पार निकल गया।

हालांकि शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में बाजार की तेजी कुछ कम हुई, लेकिन उससे पहले लाइफटाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बन गया। तेजी पर थोड़ी लगाम लगने से पहले सेंसेक्स ने 80,039.22 अंक के और निफ्टी ने 24,291.75 अंक के नए शिखर को छू दिया। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 358.44 अंक (0.45 फीसदी) की तेजी के साथ 79,800 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 107.80 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त लेकर 24,232 अंक के पास था।

BSE सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 750 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 80 हजार अंक के पार निकला हुआ था और 80,200 अंक के करीब पहुंच गया था. निफ्टी लगभग 170 अंक की बढ़त लेकर 24,300 अंक के पास पहुंचा हुआ था. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग 140 अंकों की बढ़त के साथ 24,340 अंक के पास था. उससे संकेत मिल रहा था कि बाजार आज शानदार शुरुआत कर सकता है और नए रिकॉर्ड बना सकता है.
मंगलवार को आई थी हल्की गिरावट

वहीं इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में हल्की गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स मामूली 34.73 अंक (0.044 फीसदी) लुढ़ककर 79,441.45 अंक पर रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 18.10 अंक (0.075 फीसदी) फिसलकर 24,123.85 अंक पर बंद हुआ। उससे पहले बाजार ने इसी सप्ताह नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स ने 79,855.87 अंक के और निफ्टी50 ने 24,236.35 अंक के नए उच्च स्तर को छुआ था।

घरेलू शेयर बाजार को वैश्विक बाजारों से सपोर्ट मिल रहा है। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर सारे इंडेक्स ग्रीन जोन में रहे थे। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.41 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.62 फीसदी और नास्डैक में 0.84 फीसदी की तेजी आई थी। आज एशियाई बाजार भी मजबूती में हैं। शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.84 फीसदी है, जबकि टॉपिक्स 0.08 फीसदी मजबूत था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 फीसदी और कोस्डैक 0.5 फीसदी के फायदे में था। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा था।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 3 फीसदी के फायदे में था। कोटक महिंद्रा बैंक भी 1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में था। बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एसबीआई जैसे शेयर ग्रीन जोन में थे। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा सबसे ज्यादा 0.60 फीसदी गिरा हुआ था। शुरुआती कारोबार में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस जैसे आईटी शेयर भी नुकसान में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here