Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी 79,000 और 24,000 के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया है जिससे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला है। भारतीय शेयर बाजार में नए महीने के नए हफ्ते का पहला ट्रेडिंग सेशन लगभग सपाट ओपनिंग के साथ खुला है। जुलाई का पहला कारोबारी सत्र मामूली तेजी के साथ खुला है जो फ्लैट ओपनिंग कहा जाएगा। मिडकैप इंडेक्स हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और ग्रासिम का शेयर ओपनिंग के साथ ही ऑलटाइम हाई पर आ गया है।
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बाजार में कंसोलिडेशन देखा जा रहा है और ये रेंज में कारोबार कर रहा है। BSE का सेंसेक्स 10.62 अंकों की बढ़त के साथ 79,043.35 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 17.65 अंक की तेजी पर 23,992.95 के लेवल पर ओपन हुआ है। इसने बाजार खुलते ही 24,043 का लेवल छू लिया है यानी 24000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर ही है।
BSE का मार्केट कैप 440 लाख करोड़ रुपये के पार
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 440.35 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इस तरह इसने पहली बार 440 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने में कामयाबी हासिल की है। बीएसई पर 3846 शेयरों में ट्रेड देखा जा रहा है और 2558 शेयरों में बढ़त बनी हुई है। 1121 शेयरों में गिरावट है जबकि 167 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। 308 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 172 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। 251 शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर हैं जबकि 21 शेयरों में निचला स्तर देखा जा रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. 8 शेयरों में गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.43 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.42 फीसदी, टीसीएस 1.20 फीसदी, एचयूएल 1.10 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी 0.71-0.71 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 2.14 फीसदी, सन फार्मा 0.90 फीसदी, पावरग्रिड 0.89 फीसदी, एलएंडटी 0.74 फीसदी और एसबीआई 0.52 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।