शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एपेक्स कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने शव की जांच-पड़ताल की, तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या पीट-पीट कर की गई है और शव को प्लॉट में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
एपेक्स कॉलोनी में देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव फ्लैट के पास ही खाली प्लॉट में बरामद हुआ। बताया जाता है कि मृतक नोएडा स्थित एक कंपनी में कर्मचारी था। इस समय उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।