शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेट्रो से भूड़बराल से लेकर पल्लवपुरम तक सफर करने वालों को सुरक्षा को लेकर परवाह नहीं करनी चाहिये। आरआरटीएस की मांग पर जिला पुलिस पल्लवपुरम में मेट्रो थाना स्थापित करने के लिये विचार कर रही है। बहुत जल्दी सभी स्टेशनों के पास पुलिस बूथ भी स्थापित किये जाएंगे। इस नए थाने में बूथ और चौकी मिलाकर 13 चेक पॉइंट होंगे। इस थाने पर यूपीएसएसफ और पुलिस तैनात रहेगी। शुक्रवार को टीम इस थाने के लिए जगह चिन्हित करेगी।