मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बच्चों में हुई मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने एक महिला की पिटाई कर डाली। आरोप है कि महिला के बेटे जब थाने में तहरीर देकर वापस लौट रहे थे तो दबंगों ने रास्ते में रोक कर दोनों युवकों पर धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए उन्हें लहूलुहान कर डाला। पीड़ितों ने एक महिला सहित कई आरोपियों को नामांजद करते हुए तहरीर दी है।
शाहजहां कॉलोनी टावर वाली गली निवासी शहजाद ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चों का पड़ोस में रहने वाले हारून के बच्चों से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद हारून और उसके परिवार के लोगों ने शहजाद की पत्नी जुबेदा के साथ मारपीट कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर शहजाद के बेटे फरमान और अनस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लिसाड़ी गेट थाने गए। आरोप है कि तहरीर देने के बाद जब दोनों युवक घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में हारुन और उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों ने फरमान और अनस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने दोनों युवकों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें दोनों भाई लहूलुहान हो गए। अपने दोनों घायल बेटों को लेकर थाने पहुंचे पीड़ित ने हारून उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य कई लोगों को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी है।