Home Muzaffarnagar महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटाना गलत: टिकैत

महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटाना गलत: टिकैत

-कंगना के थप्पड़ कांड में सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर के समर्थन में भाकियू नेता राकेश टिकैत समर्थन में उतर आये हैं। उन्होंने कहा है सभी किसान कुलविंदर के साथ में हैं। 

0

मुजफ्फरनगर। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी कुलविंदर कौर का मामला तूल पकड़ रहा है। भाकियू  के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना को थप्पड़ नहीं मारा गया, सुरक्षाकर्मी से सिर्फ बहस हुई है। नेताओं को किसानों और अन्य लोगों पर गलत बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन ( भाकियू ) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर जो हुआ, उसके पीछे किसान आंदोलन के दौरान की गई बयानबाजी वजह है। सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। बल्कि सवाल किया और इस पर बहसबाजी हो गई। सौ-सौ रुपये में महिलाओं के आंदोलन में बैठने के बयान पर लड़की आहत थी। पूरा पंजाब लड़की के साथ है। सुरक्षाकर्मी की जितनी गलती है, उस पर उतनी ही धारा लगनी चाहिए। सस्पेंड कर नौकरी से हटा देना गलत है। ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए। फौज में किसान परिवारों के बच्चे हैं। नेता भी किसानों और किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी बंद करें। किसानों को खालिस्तानी समर्थक कहना गलत है। किसी भी आंदोलन को जबरदस्ती नहीं दबाया जा सकता।

सुनिए क्या कहा है राकेश टिकैत ने-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here