spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsफेक खबरों से पत्रकारिता की साख गिरी, नारद जयंती पर कार्यक्रम में...

फेक खबरों से पत्रकारिता की साख गिरी, नारद जयंती पर कार्यक्रम में बोले वक्ता…

-

  • नारद जयंती पर कार्यक्रम में बोले वक्ता, झूठ को पकड़ने का काम है पत्रकारिता
  • प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को किया सम्मानित

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पत्रकारिता में पैसा कम है लेकिन पैशन बहुत है जब पैशन कम होता है तो पत्रकारिता में परिवर्तन आता है। फेक खबर चलाने के चक्कर में पत्रकारिता की साख में गिरावट आई। पत्रकारिता का काम झूठ को पकड़कर समाज के सामने लाने का है। यह बात नारद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कही।

विश्व संवाद केंद्र और तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता हितेश शंकर ने कहा कि भारत की पत्रकारिता दुनिया का अनूठा उदाहरण है।राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले तिलक, गांधी, मालवीय, बाबा साहब अम्बेडकर, लाजपत राय, डॉ हेडगेवार आदि ने राष्ट्र सेवा का माध्यम पत्रकारिता को बनाया। मर्यादित भाषा में सत्य कहने का साहस भारतीय पत्रकारिता का गुण रहा है। आपातकाल के समय के बाद देश की पत्रकारिता के स्वरूप में बदलाव आया, वर्तमान मीडिया पर विचारधारा का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कला संकाय के डीन और एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि नारद जी श्रेष्ठ के प्रतीक थे। नारद जी को फिल्मों में गलत रूप में प्रस्तुत कर उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता के विषय में हम क्या कर सकते हैं पत्रकारों को इस विषय में चिंतन करना चाहिए। अपने ज्ञान के क्षेत्र का भी विस्तार करना चाहिए।

प्रांत के प्रचार प्रमुख सुरेंद्र कुमार ने पत्रकारिता के इतिहास को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष श्याम बिहारी लाल ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक विश्वास है खबर पढ़कर या सुनकर समाज उसको सही मानता है इसीलिए पत्रकारों को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखना चाहिए।
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने सभी का धन्यवाद व्यापित किया। इस दौरान हिंदुस्तान मुरादाबाद के संपादक भूपेश उपाध्याय, न्यूज 18 के उमेश श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर शिवम अग्रवाल, शिक्षक डॉ बीनम यादव, सोशल मीडिया से दिव्य सोती को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सह प्रांत प्रचार प्रमुख प्रीतम कुमार, पंकज राज शर्मा, प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी, प्रोफेसर अशोक कुमार, डॉ दीपिका वर्मा, सुनील कुमार, संजीव गर्ग, मितेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ दिशा दिनेश, सुमंत डोगरा, लव कुमार, राकेश कुमार आदि रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts