Home Meerut 31 मई को सर्किट हाउस से शुरू होगी मिनी मैराथन

31 मई को सर्किट हाउस से शुरू होगी मिनी मैराथन

0
  • तंबाकू से होने वाली बीमारी और उसे छोड़ने को जागरूक करेगी मिनी मैराथन

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ ब्रांच एवं मेरठ कैंसर हॉस्पिटल एवं शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालयों अध्ययन स्कूल, गुरुदेव डिफेंस स्कूल, आईआईएमटी विश्विद्यालय, सिटी वोकेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल आदि के संयुक्त तत्वावधान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन एवं सचिव डॉ. तरुण गोयल ने बताया कि मिनी मैराथन 31 मई को प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक ‘तंबाकू से होने वाली विभिन्न गंभीर बीमारियों एवं तंबाकू कैसे छोड़ें’ जैसे विषयों पर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ आरएसएस के क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टॉंक करेंगे।

डा. संदीप जैन बताया कि लगभग 10 किमी की यह मिनी मैराथन सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम, कमिशनरी चौराहा, माल रोड, गांधी बाग टैंक चौराहा, मैसोनिक लॉज, जीरो माइलस्टोन शिवाजी स्मारक, मेट्रो हॉस्पिटल, क्रिस्टल पैलेस होटल, मेरठ कॉलेज, रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज बच्चा पार्क होते हुए फिर
आईएमए हॉल पर समाप्त होगी।

मेरठ कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. उमंग मित्थल ने बताया कि दौड़ के समापन स्थल आईएमए हॉल पर दौड़ उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमे विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू से होने वाले भयावह परिणामों के प्रति बताया जाएगा, तंबाकू की आदत से छुटकारा पाने के लिए मनोचिकित्सक द्वारा विशेष टिप्स प्रदान किए जाएंगे साथ ही तंबाकू का सेवन त्याग चुके कुछ लोगों के अनुभव साझा किए जाएंगे। इस गोष्ठी को डॉ. उमंग मित्थल, डॉ. वी. एन. त्यागी, डॉ. सम्यक जैन एवं डॉ. राहुल बंसल संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर हिमांशु गोयल ने बताया आयोजन के लिए अभी तक लगभग 1000 से ऊपर रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमे मेरठ महानगर के अलावा आसपास के जिलों एवं विभिन्न राज्यों के धावक दौड़ में हिस्सा लेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here