शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पल्लवपुरम पुलिस ने पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के पास स्थित एक प्लाजा से मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से अवैध विदेशी पिस्टल बरामद की। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई पूछताछ की।
थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के पास स्थित एक प्लाजा में अवैध पिस्टल के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मेड इन इटली लिखी हुई एक 32 ओर की अवैध पिस्टल बरामद की। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।