spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोदी की तुलना चौ. चरण सिंह से करने से आहत प्रशांत ने...

मोदी की तुलना चौ. चरण सिंह से करने से आहत प्रशांत ने दिया इस्तीफा

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रालोद के राष्ट्रीय कैंपेन प्रभारी प्रशांत कन्नोजिया ने रालोद छोड़ दी है। उन्होंने दो पेज का इस्तीफा अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। जिसमें रालोद छोड़ने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना चौधरी चरण सिंह से करने से आहत होना बताया है।

 

इस्तीफे में उन्होंने कहा कि मैं प्रशांत कनौजिया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय कैंपेन इंचार्ज पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। लिखा कि ‘भारत को तोड़ने वाली और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को बर्बाद करने की मंशा रखने वाले भाजपा और आरएसएस का साथ नहीं दे सकता। मुझे नरेंद्र मोदी में श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह नहीं बल्कि एक क्रूर तानाशाह नजर आता है’। उन्होंने लिखा कि 700 किसानों की शहादत के लिए जिम्मेदार, लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलने वाले और महिला पहलवानों को प्रताड़ित करने वालों का साथ दिया तो मानवता के साथ देश के साथ गद्दारी होगी। अन्नदाता ही धरती का भगवान है और भगवान के खिलाफ होना धर्म के खिलाफ है।

 

उन्होंने लिखा कि जयंत चौधरी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहद कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा और अनुसूचित जाति और जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने का काम किया। चौधरी साहब से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे बहुत स्नेह और सम्मान दिया, जिसका मैं कर्जदार रहूंगा। पार्टी के कार्यकतार्ओं ने बहुत प्यार और सम्मान दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता ने बहुत प्यार दिया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts