मेरठ। कोराना काल में संविदा पर रखे गए सभी 80 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने हटा दिया है। मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर उनकी सेवा जारी रखने की मांग की।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल के दौरान कोरोना जांच, आॅफिस वर्क, पोर्टल आदि का काम करने के लिए 80 कर्मचारी रखे गए थे। चूंकि काफी दिन से कोरोना लगभग समाप्त हो चुका है, तो स्वास्थ्य विभाग ने उनकी सेवा समाप्त कर दी। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ समय पहले ही यूपी शासन की तरफ से उनको दो माह का सेवा विस्तार दिया गया था। बावजूद इसके सिर्फ मेरठ जनपद में सभी को काम पर आने से मना कर दिया गया।
सभी कर्मचारियों ने कहा कि कोराना काल में जब सभी लोग घरों में बंद थे, तो वह अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे थे। इस दौरान उनके कई साथियों ने अपनी जान तक गंवा दी थी। लेकिन अचानक उनको काम पर आने से रोके जाने के बाद उनके भरण पोषण पर भी संकट आ गया है। ऐसे में सभी को काम पर वापस लिया जाए।
इस दौरान अभिषेक, निशांत कुमार, शिवम कुमार, संदीप कुमार, तरुण कुमार, सचिन कुमार, विपिन कुमार, अंकुर आजाद, ा्रमोद कुमार, प्रेम कुमार , आयुष , नाजिम सैफी, अंकुश, ईशा, हिमांशु लांबा, गौरव, प्रवीण पाल, राहुल, अभिषेक, रोहित कर्दम, मनोज कुमार, योगेंद्र कुमार, सलीम, रमीश रिजवी, मनमोहन, शहजाद, अजय, सुदीश, उमंग, कमल आदि रहे।