स्वीप मेरठ के अंतर्गत चुनावी रील बनाने वाले होंगे सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ में स्वीप के अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को मध्य नजर रखते हुए रील बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से पुरस्कृत करने के साथ ही सम्मानित भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस संबंध में आयोजित बैठक में बताया कि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला के निर्देशन में मतदान जागरूकता से संबंधित मेरठ के मैस्कॉट डॉल्फिन का उपयोग करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रील बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति समाज का मतदान जागरूकता से संबंधित रील बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से बार कोड स्कैन कर या 7088264764 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। सबसे अच्छी रील बनाने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से दस हजार रुपये प्रथम पुरस्कार तथा एक सम्मान पत्र, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये एवं सम्मान पत्र तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ढाई हजार रुपये एवं सम्मान पत्र जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया जाएगा।

स्वीप कोआॅर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि आज के समय में सबसे अधिक रील बनाने का एक क्रेज है, कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता है। इसके लिए कोई भी उम्र सीमा या शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है। किसी भी आयु एवं किसी भी व्यवसाय का व्यक्ति इसमें प्रतिभाग कर सकता है। रील बनाने के बाद स्वीप मेरठ के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्विटर हैंडल, टेलीग्राम या यूट्यूब चैनल पर टैग करते हुए लोगों को जागरूक करना है। इसी प्रकार आने वाले समय में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक है। मतदाता के अपने मताधिकार का प्रयोग करने से एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण होता है जिस देश का विकास होता है अपने देश तथा अपने कर्तव्यों के लिए आने वाले 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...