Home Meerut चुनावी खर्च का पूरा पारदर्शी विवरण तैयार करें राजनीतिक दल

चुनावी खर्च का पूरा पारदर्शी विवरण तैयार करें राजनीतिक दल

0

– जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दिए निर्देश


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक में कहा कि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी रैली, सभा, बैठक आयोजित नहीं की जायेगी। किसी भी राजनैतिक दल प्रत्याशी के कार्यकर्ताओ/समर्थको द्वारा किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन/अपराध किया जाता है, तो इसके लिए प्रत्याशी/राजनैतिक दल भी उत्तरदायी होंगे। किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा प्रचार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी ने कहा कि निर्वाचन अभियान के दौरान कोई भी उम्मीदवार धार्मिक टिप्पणी न करें जिससे धार्मिक समुदाय के बीच शत्रुता/वैमनस्यता फैले। उम्मीदवारो के व्यक्तिगत चरित्र, आचरण के संबंध में काई अभद्र टिप्पणी न की जाये।

मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे ने कहा कि उम्मीदवार/पार्टी सोशल मीडिया पर विज्ञापन के व्यय सहित प्रचार के सभी व्यय को, व्यय के सही लेखे का अनुरक्षण करने के लिए और व्यय की विवरणी प्रस्तुत करने, दोनो ही के लिए शामिल करेगा। उन्होने बताया कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की सीमा 95 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार निर्धारित की गई है, जो नामांकन की तिथि से परिणाम आने की तिथि तक है।

उम्मीदवार द्वारा सोशल मीडिया वेबसाईटो सहित इंटरनेट आधारित कोई भी मीडिया/वेबसाइटो के लिए कोई भी राजनैतिक विज्ञापन सक्षम अधिकारी से पूर्व प्रमाणन कराये बिना रिलीज नहीं करेगा। प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस, मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन हेतु विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए उम्मीदवार को एमसीएमसी टीम को प्रकाशन की तिथि से दो दिन पूर्व आवेदन करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन पम्पलेट, पोस्टर आदि के संबंध में जो कि इस प्रकार की प्रिंटिंग के तीन दिनो के अंदर उसके द्वारा मुद्रित किये गये हो प्रिंटर द्वारा इस प्रकार की सूचना अलग से दी जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here