spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकोरी और भुइयार जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर प्रदर्शन

कोरी और भुइयार जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर प्रदर्शन

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सरधना और मेरठ तहसील में कोरी व भुइयार जाति के प्रमाण पत्र न बनने से आक्रोशित कोरी और भुइयार समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अस्वीकृत हो रहे आवेदन पर वस्तुस्थिति से अवगत कराने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि पांच मार्च को जिलाधिकारी के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया था। लेकिन अभी भी उनके साथ तहसील मेरठ और तहसील सरधना में ऐसा ही व्यवहार हो रहा है। जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों के साथ समुचित साक्ष्य उपलब्ध कराने और डीएम के आश्वासन के बाद भी लेखपालों द्वारा साक्ष्य नहीं है, कारण बताते हुए आवेदनों को निरंतर अस्वीकृत किया जा रहा है।

ज्ञापन में कहा कि सरधना तहसीलदार नटवर सिंह और तहसीलदार मेरठ को भी लेखपालों की हठधर्मिता और मनमानी से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन तहसीलदार का कहना है कि लेखपाल उनकी बातों को भी नहीं मान रहे हैं।

कोरी और भुइयार समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तहसील में अब उनके प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान मुकेश कुमार कोरी, नितिन कोरी, पंकज कोरी, योगेश कोरी, जितेंद्र, योगेंद्र, मगन सिंह, नत्थू सिंह, रश्मि, अजय कोरी, नंदकिशोर, सुनील, जयपाल सिंह कोरी, जयभगवान कोरी आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts