शामली। कैराना नगर के निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन द्वारा फजलगंज डिपो कानपुर से कैराना हेतु सीधी बस सेवा संचालित कराए जाने का अनुरोध किया गया था। संगठन के अध्यक्ष समून उस्मानी ने बताया कि उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए कानपुर के फजलगंज डिपो के द्वारा वर्तमान में कानपुर से मेरठ तक संचालित हो रही बस का कैराना तक विस्तार कर दिया गया हैं। भविष्य में अन्य बसें भी चलने की उम्मीद हैं।
कैराना से कानपुर वाया शामली, गढ़ीसखावत, धुनी, मेरठ, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, ब्रजघाट, गजरौला, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फरूखाबाद, कन्नौज से कानपुर तक बस का संचालन होगा। बस प्रतिदिन कैराना रोडवेज बस स्टैंड से सुबह पौने 10 बजे प्रस्थान करके रात्रि सेवा 10 बजे कानपुर पहुंचेगी। उधर कानपुर से बस सुबह 9 बजे चलकर रात्रि 10 बजे मेरठ और साढे 11 बजे कैराना पहुंचेगी।