आईआईएमटी विवि में छात्रों ने जाने साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपाय

Share post:

Date:

  • आईआईएमटी विवि में छात्रों को बताये साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपाय।
  • पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने साइबर क्राइम की जानकारियां दीं

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। वर्तमान दौर में साइबर अपराध एक सामाजिक और आर्थिक खतरा बन कर उभरा है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ0 नीरज शर्मा, डायरेक्टर एकेटीयू डॉ0 संजीव महेश्वरी ने पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने साइबर अपराध के विभिन्न रूपों डेटा चोरी, ऑनलाइन धमकी, फिशिंग, मालवेयर, रैंसमवेयर आदि की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से व्यक्तिगत और व्यावसायिक डेटा की चोरी आर्थिक और आत्मिक स्वतंत्रता को खतरे में डाल सकती है। इससे बचने के लिए आपको सतर्क और जागरूक होना होगा। सामाजिक मीडिया प्लेटफार्म्स, सरकारी और गैर-सरकारी संगठन और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं को अपनी सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा प्रणालियों में भी इसे समाहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यशाला का मंच संचालन एकता शर्मा ने किया। आयोजन में रचना चौधरी हेड कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर बोधिसत्व शील, जर्नलिज्म विभाग के प्रो0 संजीब मिश्रा व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...