Home Meerut शिवालयों की ओर तेजी से बढ़ रहे शिवभक्त

शिवालयों की ओर तेजी से बढ़ रहे शिवभक्त

0

मेरठ। महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के चलते शिवभक्त शिवालयों की ओर गंगाजल लेकर बढ़ रहे है। बुधवार को गाजियाबाद के थाना हिंडन विहार के बालाजी धाम शिव मंदिर के पुजारी महंत मछेन्द्रपुरी हटयोगी महाराज अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर दौराला पहुंचे।

महंत मछेंद्रपुरी हटयोगी महाराज के साथ उनके सहयोगी सुमित, शिवम, हरिओम, विक्रम सिंह, मनोज, मन्नू, दिनेश भी गंगाजल लेकर पहुंचे। महंत मछेंद्रपुरी के काफिले में एक बोलेरो गाडी, चार साईकिल है, जिन पर गंगाजल है। दादरी स्थित एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को महंत मछेंद्रपुरी अपने सहयोगी के साथ गंगाजल लेकर आगे बढ़े। सूचना पर पहुंची दौराला पुलिस उनके काफिले के साथ मोदीपुरम तक पहुंची। महंत मछेंद्रपुरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुने।

उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो, जातिवाद खत्म हो। कहा कि सावन मास में अब तक वह छह व फाल्गुन माह में यह दूसरी कांवड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here