- एमएसपी के समर्थन में सड़कों पर उतरे किसान
- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में किसानों का प्रदर्शन आज।
मेरठ। एमएसपी के समर्थन में पश्चिमी यूपी के किसान भी सोमवार को सड़कों पर उतर आए। मेरठ-मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर लगा कर नेशनल हाईवे बंद कर दिया। सुबह 11बजे से हाईवे बंद कर दिया गया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की आग्रह के बाद आक्रोशित किसानों ने हाईवे की एक लेने से जाम खोल दिया। हाईवे जाम होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने हाईवे से जाने वाले लोगों को किसी दूसरे मार्ग से डायवर्जन नहीं किया
किसानों का हाईवे पर शक्ति प्रदर्शन, लगा ट्रेक्टरों का रेला
एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर मेरठ सहित पूरे पश्चिमी यूपी में आज किसान प्रदर्शन कर रहें है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में किसान ने ट्रेक्टर मार्च किया। दिल्ली जाने वाले रास्तों पर ट्रेक्टर लगाकर रोड़ जाम कर दिया।
किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, किया रोड जाम
कंकरखेड़ा में किसानों ने जाम लगाया