शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सोमवार को सीएम योगी की महत्वकांशी योजना मिशन निरमया को लेकर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी. गुप्ता के आदेशा पर राम सहाय इंटर कॉलेज में मेडिकल के डॉक्टर्स ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम को लेकर छात्रों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में मेडिकल के पैरामेडिकल डीन डॉ. योगेश माणिक, डॉ. श्वेता, डॉ. रितु गुप्ता व डॉ. राहुल सिंह द्वारा शासन से उपलब्ध कराए गए वीडियो को दिखाया गया। साथ ही छात्रों को पाठ्यक्रम का पूरा विवरण पत्र दिया गया।
बताते चलें कि इससे पहले भी जीआईसी कॉलेज माधवपुरम व शांता स्मारक इंटर कॉलेज मे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए गये है।