मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों और मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों में सोमवार शाम आनंद अस्पताल के सामने सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तीन राउंड फायर भी हुए।
तीन दिन पहले विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित नैनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने गए थे। जहां जूनियर डॉक्टरों के साथ उनका विवाद हो गया था। सोमवार शाम को जूनियर डॉक्टर आनंद अस्पताल के सामने कुछ सामान लेने आए थे। इसी दौरान रोहित भी विवि के अन्य छात्रों के साथ वहां पहुंच गए और उनमें कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा और देखते ही देखते छात्रों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की गई। मारपीट में दोनों ओर से कुछ लोगों को चोट आई है। इस दौरान दुकान का शीशा भी टूट गया।
उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार का कहना है कि घटना मेडिकल कॉलेज कैंपस से बाहर हुई है। मामले में जूनियर डॉक्टरों की ओर से मेडिकल थाने पर तहरीर दी गई है।